Electricity Bill Expensive in Jharkhand: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने झारखंड के लोगों बिजली बिल का झटका दिया है। सरकार ने 1 मई यानी आज से बिजली महंगी कर दी है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की बिजली दरों में बढ़ोतरी की है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा प्रस्तावित वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 40 पैसे प्रति यूनिट और शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगाई का करंट लगाया है।
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं खास कर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नई दरों से ज्यादा झटका लगा है। प्रति यूनिट 40 पैसे की वृद्धि की गई है। वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में प्रति यूनिट बिजली दर 6.30 रुपए थी, जो बढ़ाकर 6.70 रुपया प्रति यूनिट कर दी गई है।
‘मुसलमानों के खिलाफ…,’ पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान
वहीं शहरी क्षेत्र केबिजली उपभोक्ताओं को 20 पैसा प्रति यूनिट को झटका लगा है। मौजूदा समय में शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ता को 6.6 रुपया प्रति यूनिट चुकाना पड़ रहा था, जो बढ़ाकर 6.85 रुपया प्रति यूनिट कर दिया गया है। वहीं एचटी उपभोगताओं को 15 पैसा प्रति यूनिट का अतिरिक्त चुकाना होगा। वर्त्तमान में एचटी उपभोगताओं के लिए दर 6.25 रुपया प्रति यूनिट है जिसे बढ़ाकर 6.40 रुपया प्रति यूनिट कर दिया है।
चुकाने होंगे अब इतने रुपए प्रति यूनिट
कामर्शियल उपभोक्ताओं की बात करें तो ग्रामीण इलाकों के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट बढ़ाया गया है। वर्तमान में ग्रामीण उपभोक्ता के लिए 6.10 रुपया प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 6.20 रुपया प्रति यूनिट किया गया है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र के अर्बन उपभोगताओं को .05 पैसा का अतिरिक्त बोझ दिया है। वर्तमान में शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 6.65 रुपया प्रति यूनिट है जिसे बढ़ाकर 6.70 रुपया प्रति यूनिट किया गया है।
बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई पूरी करने के बाद बढ़ी कीमत
झारखंड विद्युत नियामक आयोग, जेबीवीएनएल की बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई पूरी करने के बाद नई बिजली दरों की घोषणा की है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने विद्युत नियामक आयोग के सामने दो रुपया प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6 रुपया 65 पैसे प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 8 रुपया 65 पैसा प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया था। वहीं जेवीवीएनएल ने फिक्स्ड चार्ज को भी 100 रुपए से 200 रुपया प्रतिमाह करने का दिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक