पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट …
बिहार बेटी असीमा खान ने आई सी एस सी के मैट्रिक परीक्षा में 98 प्रतिशत मार्क्स लाकर परचम लहराया है । पटना के लोहिया नगर माउंट कार्मल में से पढ़ाई करने वाली आशिमा खान की मां की मौत पिछले साल कैंसर से हो गई थी, उसके बाद असीमा बहुत परेशान रहने लगी थी पिता ने पढ़ाई लिखाई में साथ दिया तो असीमा खान स्कूल टॉपर कर गई ।
परीक्षा में 98% नंबर लाकर उन्होंने परचम लहराया
आईसी एस सी के मैट्रिक परीक्षा में 98% नंबर लाकर उन्होंने परचम लहराया है। आशिमा का कहना है कि प्रतिदिन अगर स्टूडेंट प्रेक्टिस करें 6 से 8 घंटा पढ़ाई करें तो कोई भी लक्ष्य को भेदा जा सकता है।
केमेस्ट्री पढ़ने में अच्छा लगता है…
असीमा कहती है की मैथ साइंस और केमेस्ट्री पढ़ने में हमें काफी अच्छा लगता है और हम इंजीनियरिंग की तैयारी करेंगे असीमा ने कहा कि पढ़ाई लिखाई करने में सबसे ज्यादा पिताजी ने हमें मदद किया है मम्मी के मौत के बाद पिताजी लगातार हमें गाइड करते रहे हमारे स्कूल के शिक्षक भी लगातार गाइड करते रहे आज हमें 98% नंबर मिला है।
छात्रा ने कहा मैं काफी खुश हूं और आगे भी इससे ज्यादा पढ़ाई करके इंजीनियर बनने का काम करेंगे। पुराने मैट्रिक का परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को भी संदेश दिया और कहा कि नियमित पढ़ाई करें लगातार रिवीजन करें निश्चित तौर पर सफलता आपका कदम चूमेगी ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें