Bihar News: वैशाली जिले के हाजीपुर के बराटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अधरवारा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने चाकू मार कर किसान की हत्या कर दी. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी बराटी थाना अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला को दी गई.
बच्चों के बीच हुआ विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. मृतक स्थानीय स्वर्गीय देवेंद्र राम के 50 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ राम थे. मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ राम एवं पड़ोसी भजन राम जगदीश राम के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच गुरुवार की सुबह कहासुनी के बाद गाली-गलौज होने लगा.
मुंह में मारा ताबड़तोड़ चाकू
गाली-गलौज का विरोध विश्वनाथ राम ने किया, तो जगदीश राम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मुंह में ताबड़तोड़ चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में विश्वनाथ राम को स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ढाई लाख के फर्जी स्टाम्प के साथ पकड़े गए नोटरी अधिवक्ता, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें