Bihar News: सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर 3.92 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाया. हालांकि भागते समय ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया.
बंदूक की नोक पर लूटपाट
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैरवा थाना क्षेत्र के गूठनी रोड स्थित सीएसपी सेंटर पर नीरज कुमार सिंह रोजाना की तरह काम कर रहे थे, तभी दो अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और बंदूक की नोक पर 3 लाख 92 हजार रुपये लूट लिए. अपराधी हथियार लहराते हुए फरार होने लगे, लेकिन उसी दौरान सामने से गुजर रहा एक राहगीर जो गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, उसने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को दबोच लिया.
इलाके में दहशत का माहौल
वहीं, शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए और भाग रहे दूसरे अपराधी ने पैसा फेंककर अपनी जान बचाई और बाइक लेकर फरार हो गया. पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गूठनी रोड पर सीएसपी सेंटर चलाते हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दरिंदगी की सारी हदें पार! पति के सामने महिला नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें