criminal munna Yadav जमुई। जमुई और लखीसराय पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी। आखिरकार आज पुलिस को सफलता मिल गई। उसे सिकंदरा के धधौर गांव से दबोचा गया।

STF एवं जमुई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बिहार STF एवं जमुई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लखीसराय जिले का टॉप-10 अपराधकर्मी मुन्ना कुमार को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अपराधकर्मी के विरुद्ध लखीसराय एवं जमुई जिले के विभिन्न थानों में हत्या एवं डकैती से सम्बंधित कई काण्ड पूर्व से दर्ज है।

कई मामले दर्ज…

जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि जमुई जिले के विभिन्न थानों के अलावा लखीसराय के हलसी थाना में भी उक्त अपराधी मुन्ना यादव के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है। इस अपराधी के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं डकैती के चार मामले जमुई के चंद्रदीप, लछुआड़, और सिकंदरा थाना में दर्ज है और दो मामले लखीसराय के हलसी थाना में दर्ज है।
.