बिलासपुर। अपोलो हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति मामले के साथ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेस 2 मई को स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकालने जा रही है। यात्रा अपोलो चौक से प्रारम्भ होकर चिंगराजपारा, भारत माता चौक, रामायण चौक, मेला चौक जबड़ापारा, देवकीनन्दन चौक होते हुए नेहरू चौक पहुंचेगी और नेहरू चौक में एक आम सभा होगी। इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य योजना आयुष्मान कार्ड का गरीब जनता को लाभ मिले, अपोलो के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव सहित अपोलो प्रबन्धन के डॉ प्रताप रेड्डी चेयरपर्सन अपोलो, पृथा रेड्डी एक्सक्यूटिव चेयरपर्सन, डॉ मनीष मट्टू रीजनल हेड, बिलासपुर अपोलो यूनिट हेड अर्णव राहा पर हत्या की धारा के तहत नामजद अपराध पंजीकृत किया जाए। यूक्रेन, कजाकिस्तान, रशिया सहित अन्य देशों से मेडिकल डिग्री प्राप्त स्टूडेंट की डिग्री की वैधता की जांच की जाए, उसके बाद सर्विस करने, प्रैक्टिस करने के पात्र हो।

अपोलो हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर भी उठाएंगे आवाज

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अपोलो ने जानबूझ कर बिना डिग्रीधारी फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम की नियुक्ति बिलासपुर अपोलो में की, जो अप्रैल 2006 से मार्च 2007 तक पूर्व स्पीकर, पूर्व मंत्री स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल सहित अन्य 7 लोगों के हार्ट का ऑपरेशन किया और सभी लोगों की मृत्यु हो गई। इस मामले में अपोलो ही मुख्य अभियुक्त है।