अजयारविंद नामदेव. शहडोल. डिप्टी जेलर के खिलाफ नाबालिग लड़की को अपहरण और बंधक बनाने के मामले में FIR दर्ज की गई है. डिप्टी जेलर ने नाबालिग का अपहरण कर उसे एक होटल में बंधक बनाया था. हालांकि, पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है और उसकी तलाश में शुरू कर दी है.
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा होटल का है. गुरुवार को पुलिस ने होटल में दबिश देकर 17 साल की लड़की को चंगुल से मुक्त कराया. इस मामले में एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि बीती देर रात नाबालिग लड़की कही जा रही थी. तभी वहां से गुजर रहे डिप्टी जेलर विकास सिंह ने उसे लिफ्ट देने के बहाने होटल में आया.
इसे भी पढ़ें- भोपाल लव जिहाद रेप मामला: पांचवा आरोपी नबील भी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर छिपा बैठा था यहां
एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को विकास सिंह के चंगुल से मुक्त कराया. लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. पीड़िता के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने डिप्टी जेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. बता दें कि आरोपी बुढ़ार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर के पद पर पदस्थ है.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: मंडला बुलाकर कमरे में किया बंद, तीन दिन तक बनाया हवस का शिकार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें