चंकी बाजपेय, इंदौर. एमपी के इंदौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के बडवाली चौकी पर 6 दिन पहले आतंकवादियों का एक पुतला दहन किया गया था. जिसका वीडियो 5 दिनों के बाद वायरल हुआ है. जिसमें पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए थे. वायरल वीडियो की सत्यता की अभी जांच पड़ताल की जा रही है. लेकिन प्राथमिक रूप से मिली शिकायत के अनुसार प्रतिबंधात्मक धाराओं के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- खाकी पर दाग! डिप्टी जेलर ने नाबालिग लड़की को अपहरण कर बनाया बंधक, फिर जो हुआ…

इधर, इस प्रदर्शन में शामिल वार्ड क्रमांक- 55 के पार्षद अनवर कादरी का कहना है कि वीडियो को एडिट किया गया है. इसके बाद इसे वायरल किया गया था. फिलहाल, पुलिस तमाम तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H