संजीव कुमार तरुण/समस्तीपुर: ना बैंड बाजा, ना बाराती मांग भरकर प्रेमी युगल ने शादी रचाई. जी हा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेमी युगल के साथ एक युवक तस्वीर ले रहा है. वहीं, दूसरी तरफ एक लड़की के मांग में एक युवक सिंदूर डाल दिया. वही लड़की ने युवक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और दोनों फोटो खिंचवाने लगे.

थानेश्वर स्थान मंदिर का है वायरल वीडियो 

दरअसल, यह वायरल वीडियो समस्तीपुर शहर के प्रसिद्ध थानेश्वर स्थान मंदिर का है. हालांकि इस वायरल वीडियो में दिख रहा प्रेमी युगल कौन है और कहा के हैं यह पता नहीं चल पाया, क्योंकि ना ही पंडित से पर्ची कटाई और ना ही इसके साथ कोई सगे संबंधी नजर आ रहे थे. बताते चले कि इन दिनों थानेश्वर स्थान मंदिर पर ऐसी शादियां अमूमन हो रही है, जहां सिर्फ प्रेमी युगल अपने दोस्तों के साथ आते हैं और शादी रचाकर चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी और ड्राइवर गंभीर