भुवनेश्वर : राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय में एक और नेपाली छात्र की आत्महत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सुरेश पुजारी ने कहा, “KIIT में छात्रों की आत्महत्या की ऐसी लगातार घटनाएं वास्तव में चिंताजनक हैं।” सरकार घटना पर नजर रख रही है। सरकार जांच कर रही है। युवा आत्महत्या की ओर बढ़ रहे हैं। किट में ऐसा अक्सर क्यों हो रहा है? इस बात की जांच की जा रही है कि क्या छात्रों पर दबाव है।
कार्यवाहक कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वही कर रही है जो उसे करना चाहिए। प्रारंभिक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एक विदेशी छात्रा की मौत की जानकारी मिली थी। मृतक छात्रा प्रीशा शाह नेपाल के बीरगंज की निवासी है। उसका शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। पुलिस कमिश्नर सुरेश देवदत्त ने मीडिया को केआईटी छात्रावास के अंदर एक नेपाली छात्रा की मौत की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीना के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सूत्रों ने बताया कि वैज्ञानिक टीम के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि नेपाल की छात्रा प्रकृति लामसाल ने इस साल फरवरी में केआईआईटी में आत्महत्या कर ली थी। वह संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


