ये है कश्मीर का अंबानी , आतंकवाद के साये में भी खड़ा कर दिया अरबों का बिजनेस

कश्मीर के बिजनेसमैन मुश्ताक अहमद चाया ने आतंकवाद के माहौल के बीच ग्रैंड मुमताज जैसे शानदार होटल्स चेन खड़ी कर एक सफल बिजनेस मॉडल पेश किया है.

 मुश्ताक अहमद को कश्मीर का अंबानी भी कहा जाता है ऐसे में आइए जानते हैं उनका बिजनेस कहां-कहां फैला है.

कौन हैं कश्मीर का अंबानी? चलिए जानत है....

मुश्ताक अहमद चाया का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था. 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में गुलमर्ग में एक छोटे से होटल से की और पर्यटन क्षेत्र में कदम रखा.

आज के समय में उनके पास जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में कुल 14 होटल्स और 450 से अधिक कमरे हैं. 

कश्मीर में भी उन्होंने पर्यटकों को किराए पर कमरा देकर अरबों की दौलत जमा कर ली है. 

आज उनका मुश्ताक होटल समूह कश्मीर, जम्मू और दिल्ली में फैला हुआ है, जिसमें Radisson, LTH और Bloom जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ उनकी पार्टनरशिप भी है.

मुश्ताक चाया ने ग्रैंड मुमताज़ होटल्स की स्थापना की, जो आज कश्मीर, जम्मू और दिल्ली में 14 होटलों का संचालन करता है.

Weather Alert: दिल्ली और छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजर रहा बादलों का झुंड, मौसम विभाग ने दी Warning