पटना: मंत्री अशोक चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा बिहार की जाति जनगणना को फर्ज़ी बताने पर कहा, “वह इस बात को लंबे समय से कह रहे हैं। राहुल गांधी जब पटना आए थे, तब भी कहा था कि फेक है। हम यह कहना चाहते हैं कि अगर हमारा फेक था तो आपने कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों नहीं कराई? तब आप तुलना करते। यह लोग मुंह से राजनीति करते हैं,कलम से राजनीति करने वाले नहीं। कलम की राजनीति पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार हैं। जो बोलते कम और करते ज़्यादा हैं।
पिक्चर अभी बाक़ी है….
वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर भी हमला बोला। मंत्री अशोक चौधरी ने जाति जनगणना पर तेजस्वी यादव के ट्वीट ‘जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाक़ी है’ पर कहा, इन लोगों ने अपने समय में कुछ नहीं किया। अब जो कर रहे हैं उसमें यह ज़बरदस्ती क्रेडिट लेने की होड लगा रहे हैं। यह हमारे साथ मुश्किल से सवा साल रहे हैं।
राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए
सरकार के जाति जनगणना कराने का फैसले के बाद विपक्ष के बीच क्रेडिट वॉर शुरू हो गई है। अब राजनीतिक पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, राजद ने पटना में पोस्टर लगाकर RJD प्रमुख लालू यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव को बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें