Bihar News: पटना जिले के नेउरा थाना क्षेत्र के सुभाव टोला गांव में बीते रात्रि शादी समारोह के दौरान समधी मिलन का रसम चल रहा था, तभी अचानक अज्ञात लोगो के द्वारा फायरिंग की गई. वहीं, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को गोली लग गई, जहां स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पटना इलाज के लिए भेजा गया. घायल व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय फुलवारी के ईसोपुर गांव निवासी स्व गुलाब राय का 50 वर्षीय पुत्र बच्चू राय के रूप में हुई है.
पीएमसीएच रेफर
गोली चलने के बाद थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसा माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद नेउरा थाना की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार नेउरा थानाक्षेत्र के सुभाव टोला में अशोक राय की बेटी की शादी चल रही थी, जहां बारात दूल्हीन बाजार इलाके से आए हुई थी. इसी दौरान समधी मिलन का कार्यक्रम चल रहा था, तभी अज्ञात के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें बच्चू राय के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गए. गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायल अवस्था में बच्चू राय को पहले निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
पैर के नीचे लगी गोली
घटना को लेकर बच्चू राय के दामाद विकास कुमार के द्वारा नेउरा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. विकास राय ने बताया कि मेरे ससुर बच्चू राय अपने रिश्तेदार के घर पर बेटी की शादी में आए हुए थे. इसी दौरान समधी मिलन का कार्यक्रम चल रहा था. कुछ लोगों के द्वारा पड़ाका छोड़ा गया. इसी दौरान किसी के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली मेरे ससुर के पैर के नीचे लगी.
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर डीएसपी 2( प्रभार) संजय कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की ओर घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात्रि नेउरा थानाक्षेत्र के सुभाव टोला गांव में अशोक राय के बेटी की शादी चल रही थी, जहां बारात दूल्हीन बाजार से आई हुई थी. समधी मिलन के दौरान पटाका छोड़ा गया. इसी दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग की गई. जिसमें बच्चू राय को गोली लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज रफ्तार का दिखा कहर, सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की हुई मौत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें