मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जन आक्रोश रैली के दौरान हंगामा हो गया। रैली के दौरान कुछ लोगों ने किसान नेता राकेश टिकैत पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने किसान नेता के सिर पर वार किया। झड़प के दौरान टिकैत की पगड़ी भी उतर गई।
रैली में पहुंचे टिकैत का विरोध
हिंदू संगठनों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रैली आयोजित की थी। इस दौरान आस-पास के बाजार पूरी तरह से बंद रहे और बड़ी संख्या में कई लोग सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में जुटे हुए थे। इसी दौरान रैली में पहुंचे किसान नेता टिकैत का कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
READ MORE : हम मर्दों के बारे में भी कुछ सोचो,’ पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक और युवक ने की आत्महत्या, VIDEO में बयां किया दर्द
समर्थकों ने किसान नेता को संभाला
रैली में मौजूद लोगों ने टिकैत का विरोध किया और देखते ही देखते मामला हाथापाई और लाठीचार्ज तक पहुंच गया। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई और राकेश टिकैत नीचे गिरते-गिरते बचे। मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने किसान नेता को संभाला। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। टिकैत पर हुए हमले के चलते मौहल तनावपूर्ण हो गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें