शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद की घटनाओं ने सियासी रूप ले लिया है। पक्ष और विपक्ष के बीच इस मामले को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने नेता और मंत्रियों पर लव जिहाद की फंडिंग करने का आरोप लगाया।  

लव जिहाद मामले में नेता और मंत्री पर फंडिंग का आरोप 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, “लव जिहाद के मामले में फंडिंग हो रही है। जानकारी मिली है कि मंत्री इसकी फंडिंग कर रहे हैं। इतने बड़े-बड़े होटल, फार्महाउस कैसे सब हो रहा था। इस मामले में भाजपा के नेता और मंत्री का हाथ है। सरकार जांच करेगी नहीं। करे तो सब सामने आएगा।”

मोमबत्ती प्रदर्शन से क्या होगा?

पीसी शर्मा ने आगे कहा, “यह सब बीजेपी और RSS का एजेंडा है। मोमबत्ती प्रदर्शन से क्या होगा? सरकार आपकी है, काम आपका है। कानून का उपयोग नहीं कर रहे। बालाघाट, शहडोल जैसे मामलों पर भी एक्शन नहीं दिख रहा। प्रदर्शन जरूरी नहीं है। सरकार एक्शन में आए।”

इंदौर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पर कहा- पार्टी को बदनाम करने की साजिश

इंदौर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के वीडियो को उन्होंने बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं या पार्टी को और पार्षद को बदनाम करना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो चिन्हित करें और कार्रवाई करें। सरकार वीडियो देख कर कार्रवाई करे, प्रोपेगेंडा किस बात का?

भाजपा ने किया पलटवार

पीसी शर्मा के आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम की सियासत करती है। कांग्रेस सबूत पेश करे, सरकार भी साथ देगी। इस स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस का आधार सिर्फ तुष्टिकरण ही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H