दो पैग बाद बदल जाते हैं भाईजान: मीका सिंह ने बताया किस वक्त सलमान खान से रहना चाहिए दूर

मीका सिंह सलमान खान और शाहरुख खान से दोस्ती के कई किस्से सुनाते रहते हैं

अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि सलमान खान से जुड़ी कई बातें बताईं

मीका ने बताया कि दिन का एक खास समय है जब लोगों को सलमान से नहीं बात करनी चाहिए, उस वक्त वह किसी और दुनिया में रहते हैं

मीका ने यह भी बताया कि सलमान को गाना गाने का शौक है और रात में किसी भी वक्त दोस्तों को फोन कर देते हैं

सलमान मेरे साथ बहुत खुले हैं। दो ड्रिंक्स के बाद वह मुझे बराबरी से ट्रीट करने लगते हैं, दो पेग हों य चार पेग वह सलमान खान हैं

मीका बोले कि सलमान अपने दोस्तों को रात में किसी भी वक्त फोन कर देते,वह रात में लोगों को बुला लेते हैं, कई बार सुबह 4 बजे भी

‘रेड 2’ के लिए अजय ने ली तगड़ी फीस, जानिये आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना भाटिया ने कितना किया चार्ज