हकीम नासिर, महासमुंद. किसानों से रिश्वत लेने वाले पंड्रीपानी पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि गुरुवार को ग्राम पेंड्रावन के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर पंड्रीपानी पटवारी विजय प्रभाकर का रिश्वत लेते वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग की थी. इस वीडियो में पैसे का लेन-देन दिख रहा था. इस मामले को lalluram.com ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंहगे ने मामले में संज्ञान लेते हुए पिथौरा एसडीएम को आदेश किया था. एसडीएम ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके चलते पिथौरा एसडीएम ने आज पटवारी का निलंबित कर दिया.

इसे भी पढ़ें – पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने कलेक्टर को वीडियो भी दिखाया था, जिसमें राजस्व संबंधी कार्यों के संबंध में विजय प्रभाकर पटवारी हल्का नंबर 50 ग्राम मोहगांव आमजनता से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा. इससे शासन-प्रशासन की छबि धूमिल हो रही थी.

संबंधित पटवारी ने 24 घंटे के बाद भी इस मामले में कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया. उक्त कृत्य छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (2) के विपरित होने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत विजय प्रभाकर पटवारी हल्का नंबर 50 ग्राम मोहगांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पिथौरा होगा. विजय प्रभाकर पटवारी को निलंबन अवधि में मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.