चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा में पानी के मुद्दा गरमाया ही जा रहा है। इसी मामले के लोकर आज जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में ऑल पार्टी की बैठक हुई। वहीं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा सत्र को मंजूरी दे दी है।
पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा हरियाणा को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने के निर्णय के मद्देनजर 5 मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा। विशेष सत्र के दौरान भाजपा की अगुवाई के नीचे केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और बीबीएमबी के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है।


आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानी के मुद्दे पर विधायकों और मंत्रियों की बुलाई बैठक में इस फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब के जल संसाधनों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा होगी। वहीं आपको बता दें कि, आज मीटिंग में सीएम मान ने ये भी कहा कि प्यार से पंजाबियों की जान ले लो, लेकिन हरियाणा का पानी लेने का तरीका सही नहीं है।
- करोड़ों की लागत से बन रहा गौरव पथ, ठेकेदार के सुस्त रवैये से राहगीर परेशान, हादसे रोकने नगर के युवाओं ने लगाया संकेतक बोर्ड
- ब्लेड से हाथ काटा, फिर गले पर किया वार: जीजा की हत्या करने वाली साली को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, पैसे हड़पने के लिए तड़पा-तड़पा कर उतारा था मौत के घाट
- कलेक्टर साहब… समय का तो ध्यान दीजिए! समाधान दिवस पर सवा 3 घंटे देरी से पहुंचे DM, फिर भड़की जनता ने…
- शासन के दस्तावेज में बड़ा फर्जीवाड़ा, हाईकोर्ट ने खारिज किया याचिका, जानें पूरा मामला
- CG Weather Update: रायपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, 2 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज…