इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित फोरलेन पर शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया।इस घटना में कार ने पीछे से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक को भी गंभीर चोट आई है।
READ MORE: सिंगरौली के क्रेशर प्लांट में मिली लाश: दो थानों की पुलिस पहुंची, ग्रामीणों का आरोप- हत्या कर रेत के टीले में दबा दिया शव
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को आयुध निर्माणी आवासीय कालोनी 30/12 टाइप बी निवासी मनोज चौधरी की पत्नी चित्रलेखा चौधरी,पुत्री साक्षी चौधरी अपने भाई के साथ नर्मदापुरम से आयुध निर्माणी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रही थी। साक्षी 23 वर्ष अपनी मां चित्रलेखा 42 वर्ष एवं भाई के साथ नर्मदापुरम जिला अस्पताल मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने गई थी। लेकिन आज मृतका साक्षी का मेडिकल सर्टीफिकेट नही बन पाया। जिसके बाद यह तीनों मोटरसाइकल से घर लौट रहे थे। उसी दौरान इटारसी फोरलेन 46 पर पीछे से तेज गति से आ रही कार क्रमांक RJ20CH6940 ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही साक्षी चौधरी एवं उसकी माँ चित्रलेखा की मौत हो गई।
READ MORE: प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे से लटककर दी जान: दोनों पहले से थे शादीशुदा, कुछ दिन पहले ही मायके आई थी युवती
मृतका साक्षी की जॉब ssc मुंबई में किसी कंपनी में लगी थी। उसके लिए ही साक्षी आज अपनी मां और भाई के साथ जिला अस्पताल मेडिकल सर्टीफिकेट बनवाने के लिए गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मनोज चौधरी के रिश्तेदार बड़ी संख्या में इटारसी के सरकारी अस्पताल पहुँच गये। चित्रलेखा एवं साक्षी की मौत की खबर सुनने के बाद मृतका के पति मनोज चौधरी के साथ ही उनके रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेजा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें