मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हिंदू संगठनों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली आयोजित की थी। रैली के दौरान कुछ लोगों ने किसान नेता राकेश टिकैत पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने किसान नेता के सिर पर वार किया। झड़प के दौरान टिकैत की पगड़ी गिर गई। जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध हुआ, जिस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।
इसी मैदान से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इसी मैदान से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा और सैकड़ों ट्रैक्टर पूरे जिले में घूमेंगे। किसान संगठनों को तोड़ने की बड़ी साजिश चल रही है कि डायरेक्ट नहीं कर सकते तो जनता से करवा दो। उन्होंने मीडिया से कहा कि पूरा शहर आतंकी हमले का विरोध कर रहा था। जिसमें हम लोग भी शामिल थे। धीरे-धीरे कुछ लोगों ने उसका विरोध किया, लगता है कि बड़ी प्लानिंग के तहत ये सब करवाया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि विरोध करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाए, वरना जिले में न तो रेल चलेगी और न ही बसें। उन्होंने जिले को पूरी तरह जाम करने की चेतावनी दी है।
READ MORE : मुजफ्फरनगर के जन आक्रोश रैली में बवाल, राकेश टिकैत पर हमला, किसान नेता की पगड़ी गिरी
समर्थकों में भारी रोष व्याप्त
राकेश टिकैत के आवास पर हमले के प्रयास और धक्का-मुक्की की घटना के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हैं। सपा सांसद हरेंद्र मलिक, आरएलडी विधायक राजपाल और भारतीय किसान यूनियन (BKU) सुप्रीमो नरेश टिकैत भी राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे। पूरे मामले को लेकर किसानों और समर्थकों में भारी रोष व्याप्त है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें