हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बायपास के देव गुराडिया फ्लाई ओवर के नजदीक तेज़ रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक और कार आए चपेट में
जानकारी के मुताबिक, कंटेनर में खाद लदी हुई थी और वह भोपाल की ओर जा रहा था। बाईपास पर अचानक कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डिवाइडर पार कर कूदकर दूसरी साइड आ गई। इस दौरान सामने से आ रही बाइक और एक कार उसकी चपेट में आ गए। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बाईपास पर कई किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद
हादसे की सूचना मिलते ही कनाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। कंटेनर को हटाने के लिए तीन क्रेन और एक जेसीबी मशीन की मदद ली गई। स्थानीय लोगों ने भी घायलों की सहायता करने में तत्परता दिखाई और उन्हें नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वहीं घटना की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें