NEET UG 2025: इस साल से प्री-कोविड नीट परीक्षा पैटर्न लागू, क्या होगी मार्किंग स्कीम?

नीट परीक्षा 4 मई को आयोजित की जा रही है, इस साल से प्री-कोविड नीट परीक्षा पैटर्न लागू हो रहा है

इस पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों को 720 अंकों के लिए 180 प्रश्न करने होंगे

जिसमें 45 प्रश्न फिजिक्स, 45 प्रश्न केमिस्ट्री और 90 प्रश्न बायोलॉजी से होंगे

कोविड-19 महामारी के चलते एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा में छूट दी थी

कोविड काल के समय प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न थे, लेकिन उम्मीदवारों को केवल 180 अटेम्पेड करना था

एनटीए ने नीट मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया है

नीट यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं- हिंदी, मराठी, उड़िया, असमिया, बंगाली, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मलयालम, उर्दू, पंजाबी, कन्नड़ में आयोजित की जाएगी.

NEET 2025 परीक्षा के लिए कुल अंक 720 होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेंगे

नौ आंसर या मल्टीपल आंसर देने पर शून्य अंक यानी कोई अंक नहीं मिलेंगे

इस साल लगभग 23 लाख उम्मीदवार नीट यूजी 2025 परीक्षा में भाग ले रहे हैं. 

नीट परीक्षा 4 मई को देश के 552 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी.

ये है कश्मीर का अंबानी , आतंकवाद के साये में भी खड़ा कर दिया अरबों का बिजनेस