NEET Passing Marks: इस बार अलग होने वाला है Exam Pattern, जानिये MBBS के लिए चाहिए कितने नंबर
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा 4 मई को होगी.
कैटगरी वाइज पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर, चलिए जानते है...
NEET पासिंग मार्क्स के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में 50वां प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है.
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए, योग्यता अंक 40वां प्रतिशत हैं जबकि शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों को 45वां प्रतिशत नंबर लाने की जरूरत है.
NEET UG योग्यता नंबर मूल रूप से NEET UG कट-ऑफ हैं, जिनकी घोषणा NEET UG परिणामों की घोषणा के बाद की जाएगी.
पिछले साल, NEET परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 720-137 और SC, ST और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए 136-107 थे.
NEET UG 2025: इस साल से प्री-कोविड नीट परीक्षा पैटर्न लागू, क्या होगी मार्किंग स्कीम?