IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स से होगी इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी!

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया.

वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.

ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी फिर से कप्तान बने, लेकिन वह टीम की किस्मत को नहीं बदल पाए.

टीम 10 में से 8 मैच हार चुकी है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है.

चेन्नई की टीम पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में लगातार दो सीजन में नहीं खेलेगी.

ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में हम यहां बता रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने खरीदा, लेकिन उन्हें अगले ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है...

बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को चेन्नई ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

ऑलराउंडर विजय शंकर टीम ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.

दीपक हुड्डा चेन्नई ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा.