Muzaffarpur Jewellery News कुमार उत्तम /मुजफ्फरपुर
जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। हर दिन आपराधिक वारदात से लोग दहशत में हैं। जिले के तुर्की में दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने लूटपाट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सकरी चौक के पास स्थित सुहागिन ज्वेलर्स में 15 लाख के गहने और पैसे की लूट हुई है। दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
ढाई लाख रुपए और गहने की लूट
हथियार के बल पर दुकान में रखे ढाई लाख कैश और गहने लूट लिए। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए तुर्की फ्लाईओवर के रास्ते से भाग निकले हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुर्की थाने की पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर दल बल के साथ पहुचकर छानबीन की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जल्दबाजी में भागने के दौरान कुछ लुटेरों के चेहरे पर से नकाब गिर गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है और अब पुलिस उस रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
बाइक से आए थे आरोपी
दुकानदार विकाश कुमार ने बताया कि अपने दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे,तभी नकाब पहने हुए छह अपराधी दो बाइक से आए और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया और लूटपाट की। ज्वेलरी शॉप के अगल-बगल कई दुकानदार लूटपाट के दौरान विरोध न कर सके इसलिए अपराधियों ने पहले हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार को बंधक बनाया। इसके बाद सभी को ज्वेलरी शॉप में लाकर एक जगह बैठा दिया।
जेवरात और नगद ले गए
ज्वेलरी शॉप के मालिक विकास कुमार को भी बंधक बना लिया और पिटाई की फिर लॉकर से जेवरात और नगद ले गए। दुकानदार के अनुसार करीब 2 मिनट में ढाई लाख नगद और सोने चांदी के जेवरात बदमाशों ने लूट लिया । कुल 15 लाख का माल आरोपी अपने साथ ले गए। घटना के समय 200 मीटर की दूरी पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी। पुलिस को भनक तक नहीं लगी अपराधी वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस…
सूचना के बाद मौके पर डीआईयू और एसटीएफ की टीम पहुंची। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में लूट हुई है 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधी वैशाली की तरफ फरार हो गए। घटनास्थल और आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें