जमुई / विजय कुमार की रिपोर्ट: जमुई पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के पुराने नक्सली मामलों में वांछित दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान हरि यादव उर्फ हरिलाल यादव और नरेश यादव के रूप में हुई है।0जमुई के एसपी मदन कुमार आनन्द के अनुसार, 2 मई को रात 10 बजे गुप्त सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के करमटांड गांव में वांछित नक्सली छिपे हैं। विशेष पुलिस दल ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया।

2009 से चल रहे थे फरार…

दोनों नक्सली बरहट थाना के तीन मामलों में वांछित थे। ये मामले 2009 के हैं। इनमें नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालयों को विस्फोटक से उड़ाने का आरोप है। नक्सलियों ने स्कूल की खिड़कियां, दरवाजे और अन्य संरचनाओं को जला दिया था।

लोकसभा चुनाव के दौरान इन्होंने सड़क पर विस्फोटक लगाकर पुलिस और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने की साजिश भी रची थी। छापेमारी दल में बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव, नेसार आलम, एसटीएफ चिता प्रभारी और लक्ष्मीपुर थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे।

एसपी करेंगे पुलिस कर्मियों को सम्मानित…

एसपी ने पुलिस दल को सफलता की बधाई दी है। उन्होंने नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही है।