परवेज खान, शिवपुरी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो मासूम बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

यह घटना रन्नौद थाना क्षेत्र के माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास की है. बताया जा रहा है कि कार सवार संजय राजपूत अन्य लोगों के साथ शादी समारोह में जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे 57 वर्षीय किशन लाल, 27 वर्षीय बंटी, 4 साल की मासूम पुनम और 3 साल की सलोनी मौके पर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- शादी की खुशियां मातम में बदली: महाराष्ट्र से दुल्हन को लेने आ रही बस पलटी, 1 महिला की मौत, 20 लोग घायल

हादसे के बाद कार सवार लोग गाड़ी छोड़ पीछे आ रही अन्य गाड़ी में सवार होकर भाग निकले. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बदरवास अस्पताल भिजवा दिया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H