अजय नीमा, उज्जैन. महाकाल मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने और सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर रखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल बैगेज स्कैनर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता को परखा. साथ ही वहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

एमपी प्रदीप ने मौके पर बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को निर्देशित किया कि स्कैनर को नियमित रूप से संचालित किया जाए. महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में इसका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए.

सिंहस्थ 2028 को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध

एसपी ने बताया कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आगामी सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से आधुनिक तकनीकों और संसाधनों का समावेश किया जा रहा है. इस स्कैनर के माध्यम से वाहनों और सामान की बारीकी से जांच की जा सकेगी. जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H