अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन के 27 वर्षीय युवक की दुबई में मौत हो गई. क्रिकेट खेलने के दौरान वह हार्ट अटैक शिकार हो गया और उसकी जान चली गई. मृतक रोमित चंचलानी अपने माता-पिता का इकलौते बेटा था. मौत के करीब 6 दिन बाद यानी शविवार को उसका शव उज्जैन पहुंचा. जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.

समाजसेवी राजकुमार परसवानी ने बताया कि 27 अप्रैल को घटना के एक घंटे पहले रोमित की मां ममता चंचलानी से बात हुई थी. उसके बाद वह क्रिकेट खेलने चला गया. इस दौरान वह गिर पड़ा. जिसके बाद दोस्त उसे अस्पताल ले गए. लेकिन रोमित ने तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. रोमित बचपन से ही दुबई में रहकर पढ़ाई पूरी की थी और वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था.

इसे भी पढ़ें- 4 जिंदगी निगल गई मौत: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर 2 मासूम समेत चार ने तोड़ा दम

रोमित के माता-पिता उज्जैन में रहते हैं. पिता ने बताया कि रोमित चंचलानी को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. वह हर रविवार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाया करता था. रोमित 2007 से दुबई में था. पिछले रविवार को उसकी मां ने उसे मना किया था कि आज क्रिकेट खेलने मत जाना, लेकिन वह नहीं माना.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H