लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम स्वीटी फूड्स कंपनी में आग भीषण आग लग गई। इस हादसे में कंपनी मालिक अखिलेश और मजदूर अबरार की मौत हो गई। वहीं एक कार और लाखों के सामान जलकर राख हो गई। आग शाम के करीब साढ़े चार बजे लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। कंपनी में काम करने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को टीम को सूचना दी।
लाखों का सामान और कार जलकर राख
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची। करीब 40 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर तक धुंए का गुब्बार दिखाई दे रहा था। आस-पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और अपनो घरों से बाहर निकल गए। दमकल की 16 गाड़ियां आग को बुझाने में जुट गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया।
READ MORE : आउटसोर्स कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूम उठेंगे
डेढ़ घंटे तक सर्च अभियान चलाया
पुलिस ने बताया कि सरोजनी नगर की स्वीटी फूड्स कंपनी में अचानक लगी भीषण आग में कंपनी मालिक अखिलेश और मजदूर अबरार बुरी तरह फंस गए थे। एसडीआरएफ और फायर कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे तक सर्च अभियान चलाया और दोनों के शव को बरामद किया।
READ MORE : आउटसोर्स कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूम उठेंगे
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार उपलब्ध कराने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें