अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुजुर्ग के साथ 1 करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पति-पत्नी ने मिलकर नकली सोने के आभूषणों पर पुणे के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की नकली सील लगाई। उन्हें गिरवी रखकर फर्जी बैंक चेक के जरिए ठगी कर ली। पूरा मामला जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित कुतुबुद्दीन नजमी दुबई में फायर फाइटिंग का व्यवसाय करते हैं। वह उज्जैन के सैफी मोहल्ला में रहते हैं और पुणे में भी उनका एक मकान है। अक्टूबर 2024 में वे पुणे से उज्जैन लौटे थे। पुणे में रहने वाला होजेफा गोलवाला और उसकी पत्नी तसनीम उनके परिचित थे। एक दिन होजेफा अपनी पत्नी के साथ कुतुबुद्दीन के घर आया और उसने 1 किलो 100 ग्राम सोने के आभूषण दिखाए, जिन पर तवक्कल ज्वेलर्स, पुणे की सील लगी थी।

होजेफा ने बताया कि उसे कोलकाता से माल मंगवाना है और इसके लिए 1 करोड़ रुपए की जरूरत है। उसने गहनों को अमानत के तौर पर रखवाते हुए 1 करोड़ 10 लाख रुपए नकद मांगे। कुतुबुद्दीन ने भरोसा कर चेक लेकर आभूषण रख लिए। लेकिन बाद में पता चला कि गहने नकली थे और चेक भी फर्जी था। 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जबकि उसकी पत्नी फरार है। आरोपी के मोबाइल से अन्य ठगी की वारदातों से संबंधित चैट भी मिली हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H