शब्बीर अहमद, भोापाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को जबलपुर, रीवा और ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जबलपुर बार एसोसिएशन चेंबर एवं मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन करेंगे। 12 बजे जबलपुर से रीवा जाएंगे। यहां जिला अदालत भवन, नवीन विश्राम भवन का लोकार्पण करेंगे। माय रीवा सिटीजन एप का शुभारम्भ कर विशिष्ठजनों से संवाद करेंगे।
इसके बाद 04.25 बजे रीवा से ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ग्वालियर एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। 06.10 बजे उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे मेला परिसर, ग्वालियर विधानसभा अध्यक्ष के बेटे के आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे। रात 09.30 बजे ग्वालियर से स्टेट हेंगर भोपाल वापस लौटेंगे।
नीट यूजी की परीक्षा आज
नीट यूजी परीक्षा रविवार को राजधानी भोपाल के 35 सेंटर पर कराई जाएगी। इसमें करीब 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। भोपाल के सरकारी कॉलेज और सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थी की सेहत को ध्यान में रखते हुए हर केन्द्र पर मेडिकल टीमें तैनात रहेगी। परीक्षा सेंटर पर सभी इंतजामों के निर्देश दिए गए हैं।
एमपी में 15 मई से शुरू होंगे एडमिशन
एमपी के कॉलेजों में 15 मई से एडमिशन शुरू होंगे। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश में कॉलेज चलो अभियान संचालित चलेगा। इस बार एमपी ऑनलाइन से रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। एमपी आनलाइन के बदले दूसरे पोर्टल से पंजीयन होगा।
भोपाल में बिजली रहेगी गुल
राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा स्थानों पर बिजली गुल रहेगी। भोपाल मेडिकल, दानिश हाउस, होटल आर्क मनोर, होटल अमर विलास, ज्योति सिनेमा में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कामधेनु कॉम्प्लेक्स, प्रेस कॉम्प्लेक्स, प्रगति भवन, होटल राजतिलक और आसपास के क्षेत्र, होटल सत्य विलास, आईसीआईसीआई बैंक जोन-II, मीरा कॉम्प्लेक्स, आर्य भवन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी।
सजदा नादर, करबला रोड, मिशा अपार्टमेंट, महापौर निवास, नादरा कॉम्प्लेक्स, थाना कोहेफिजा में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। पुलिस हाउसिंग, नयापुरा, नेवरी विलेज, कंफर्ट हाइट, इंडस्ट्रियल एरिया, पत्रिका प्रेस, भोपाल वायर, आई सेक्टर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। गोविंदपुरा ऑफिस कैंपस, संपूर्ण बिजली नगर कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें