शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के 59 होटल-रेस्टोरेंट और बार के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए है। इनमें नामी होटल और रेस्टोरेंट भी शामिल है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

भोपाल के कई होटल रेस्टोरेंट और बारों में विभागी जांच में दस्तावेजों की भारी खामियां पाई गईं। बिजली सुरक्षा प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज शामिल थे। वर्ष 2024-25 में संचालित रेस्टोरेंट, बार, होटल, सिविलियन क्लब लाइसेंस को 2025-26 के लिए रिन्यूवल करने के लिए पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन मांगे गए थे।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति, CM डॉ मोहन 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे, नीट यूजी की परीक्षा आज, कॉलेजों में 15 मई से एडमिशन, भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली रहेगी गुल

ज्यादातर बारों ने तय समय में जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिसके चलते लाइसेंस को सस्पेंड कर उन्हें सील कर दिया है। इनमें भोपाल के 10 डाउनिंग स्ट्रीट, बाररिल्स एंड रेस्टोरेंट, बॉजी बाय, फर्जी कैफे, माय बार हेडक्वार्टर, सोशल लाइट सेवल, अर्बन आर एंड रेस्ट्रो सहित कुल 37 प्रतिष्ठान, आमेर ग्रींस, होटल साया जी, होटल विश्वास, होटल प्रसीडेंट, होटल रणजीत ,भोजपुर क्लब समेत कुल 21 होटल पर कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H