शब्बीर अहमद, भोपाल। नीट यूजी परीक्षा राजधानी भोपाल के 35 सेंटर पर कराई जाएगी। इसमें करीब 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। भोपाल के सरकारी कॉलेज और सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थी की सेहत को ध्यान में रखते हुए हर केंद्र पर मेडिकल टीमें तैनात रहेगी। परीक्षा सेंटर पर सभी इंतजामों के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्र पर इतने बजे तक पहुंचना जरूरी

परीक्षार्थियों को NEET UG 2025 परीक्षा केंद्र पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति, CM डॉ मोहन 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे, नीट यूजी की परीक्षा आज, कॉलेजों में 15 मई से एडमिशन, भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली रहेगी गुल

कैसे मिलेगी एग्जाम सेंटर में एंट्री

परीक्षार्थीयों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार, कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो हो, इनमें से कोई भी एक आईडी साथ लेकर जाना होगा।

एग्जाम सेंटर पर क्या नहीं ले जाना

नीट यूजी-2025 की परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, घड़ी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स की अनुमति नहीं दी गई है। परीक्षार्थी सांस्कृतिक, पारंपरिक ड्रेस, आस्था या धर्म से जुड़ी चीजें पहन रहे हैं, तो उन्हें रिपोर्टिंग समय से कम से कम डेढ़ घंटे पहले यानी दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए रिपोर्ट करना पड़ेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H