Employee Leaves Cancelled At Ordnance Factories: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 11 दिन बाद भारत औऱ पाकिस्तान (India and Pakistan) में तनाव और बढ़ गया है। भारत हर दिन पाकिस्तान पर नये प्रतिबंध लगाकर उसे आर्थिक रूप से चोट पहुंचा रहा है। वहीं पीएम मोदी ने सेना को किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की खुली छुट दे दी है। अब पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच मोदी सरकार ने सेना को गोला-बारूद देने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द कर दी है। कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने का आदेश जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में कार्यरत सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब देश भर में रक्षा तैयारियां बढ़ गई हैं।
आदेश में कहा गया है, “सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा और इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित करना होगा। सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छूट केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही दी जाएगी।
जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बताई ये वजह (Ordnance Factory Jabalpur)
जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (Ordnance Factory Khamaria) में अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियों को भी शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। OFK के पीआरओ अविनाश शंकर ने पीटीआई से फोन पर बात करते हुए इस जानकारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है और अप्रैल माह में हम लक्षित उत्पादन नहीं कर पाए हैं। इस स्थिति की भरपाई के लिए मुख्यालय से निर्देश मिले हैं कि छुट्टियां रद्द की जाएं ताकि हमारे पास पर्याप्त कार्यबल और पर्यवेक्षण सुनिश्चित हो सके।
OFK में करीब 4,000 कर्मचारी कार्यरत हैं और यह म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) की सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए गोला-बारूद की आपूर्ति करती है। फैक्ट्री में तोप के गोले, बम, रॉकेट और अन्य रक्षा सामग्री का निर्माण किया जाता है।
चंद्रपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बताई ये वजह (Ordnance Factory Chandrapur)
वहीं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के निर्देशों के तहत यह आदेश जारी किया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द की जाती हैं और सभी कर्मचारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
आदेश में कहा गया है, “सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा और इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित करना होगा। सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छूट केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही दी जाएगी।
भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और झटका, सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं पर लगाई रोक
बेसक ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने के पीछे कम उत्पादन को बता रहे हैं। हालांकि रक्षा जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार अब किसी भी वक्त पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकती है। सेना को गोला-बारूद की कमी का सामना न करना पड़े। इसके लिए पर्याप्त उपलब्धता को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक