नोएडा. सचिन के प्यार में पड़कर 4 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर का गला दबाकर बेरहमी से पिटाई की गई है. सीमा हैदर पर 3-4 थप्पड़ बरसाए गए हैं. मारपीट के बाद सीमा हैदर ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए घर बुला लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- UP में कहर बनकर टूटेगा मौसम! कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी

बता दें कि एक युवक गुजरात से दिल्ली आया. उसके बाद वह सीमा हैदर के घर पहुंच गया. घर के बाहर पहुंचने के बाद उसने घर के दरवाजे में जोर-जोर से लात मारा. जिसके बाद सीमा हैदर ने दरवाजा खोला. जैसे ही दरवाजा खुला युवक ने सीमा हैदर का गला पकड़कर मारना शुरू कर दिया. युवक ने सीमा को 3-4 तमाचा मारे. मारपीट से घबराई सीमा ने शोर मचाया तो घरवाले मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः कॉलेज खत्म कर नदी नहाने पहुंचे 2 छात्र, फिर ग्रामीणों ने देखा कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

वहीं सीमा के परिजनों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की. जिसके बाद सीमा हैदर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया औऱ उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.