योगेश पाराशर, मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के सांटा गांव में बीती रात एक घर में लूट और तीन घराें में चोरी की वारदात हुई है। हथियारबंद बदमाश आधी रात को घर में घुसे। सोते हुए पति-पत्नी को दबोचा, फिर पति व तीन महीने के बच्चे की छाती पर बंदूक अड़ाकर पत्नी के पहने हुए गहनों से लेकर घर में रखे गहने व नकदी लूट ली।

घर में रखे जेवर भी ले भागे

दरअसल सांटा गांव के जितेंद्र पुत्र बलराम गौड़, पत्नी नीलम और तीन महीने के बेटे रूद्रांश के साथ सोए हुए थे। जितेंद्र का मकान एक मंजिला है, जिसके पीछे खेत हैं। रात दो बजे हथियाबंद बदमाश घर के पीछे से चढ़कर कमरे में पहुंचे। तीन बदमाशों में से दो के पास बंदूकें थी। एक बदमाश ने सोती हुई नीलम का मुंह दबाया। दो में से एक ने जितेंद्र की छाती पर दूसरे ने तीन माह के मासूम पर बंदूक अड़ा दी और नीलम के गले से मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक से बेसर छीनी। इसके बाद पति और बेटे को गोली मारने की धमकी देते हुए घर में रखे जेवर भी ले भागे।

आठ से 10 की संख्या में आये थे बदमाश

पुलिस की डाग स्क्वाड टीम जांच के लिए पहुंची। सांटा गांव में बदमाशों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया है। दूसरी बड़ी घटना सिरनाम तिवारी के यहां घर के पीछे की दीवार तोड़कर घुसे बदमाश सोने की चेन, झुमका सेट, तीन अंगूठी और 16 साड़ियों तक को चुरा ले गए। तीसरी चोरी हरीशंकर शर्मा के घर में हुई, जिनके घर से 8000 रुपये की नकदी को चोर ले गए। राधाचरण तिवारी के घर के बाहर रखी बाइक पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार प्रशांत शर्मा के खेत से नसेनी उठाई, उसी से जितेंद्र गौड़ के घर में बदमाश घुसे। बदमाशों की संख्या आठ से 10 के बीच बताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H