शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक क्लीनिक को सील किया गया है। वहीं क्लीनिक संचालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया था।
जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल को खजुराहो के बमीठा स्थित न्यू वासु मेडिकॉज में 55 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद रविवार को राजनगर बीएमओ यशवंत बामोरिया क्लीनिक पहुंचे।
ये भी पढ़ें: परिवार को बंधक बनाकर लूटः हथियारबंद बदमाशों ने पति को गोली मार पत्नी के गहने लूटे, तीन घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम
बीएमओ यशवंत ने डॉक्टर के बयान लिए और मृतक महिला को इलाज में क्या ट्रीटमेंट दिया गया, इसकी भी जांच की। क्लीनिक संचालक को 7 मई तक दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस भी दिया है। तब तक के लिए क्लीनिक को सील किया गया है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में बड़ी कार्रवाई: 59 होटल-रेस्टोरेंट और बार सील, ये रही वजह
इस मामले में बीएमओ यशवंत बामोरिया ने बताया कि सचान क्लीनिक में शांति बाई (55) की इलाज के दौरान मौत हुई थी। इस संबंध में आज क्लीनिक पहुंचकर डॉक्टर के बयान लिए है। कथन लेने के बाद क्लीनिक को सील किया गया है। साथ ही डॉक्टर से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें