प्रयागराज. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में 4 लोगों की जान चली गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातम पसर गया.

इसे भी पढ़ें- काला जादू किया है उसने मुझ पर… सीमा हैदर का गला दबाकर जड़े 3-4 थप्पड़, जानिए किसने किया बेरहम बर्ताव…

बता दें कि पूरा मामला पिपरी कोतवाली में उस वक्त घटी, जब बरातियों की कार घर वापस लौट रही थी उसी दौरान गुंगवा की बाग स्थित शिवरानी गेस्ट हॉउस के पास कार अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से जा टकराई. घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- जन्मदाता बना जानी दुश्मनः पिता ने बेटे-बहू को मारी गोली, सहम उठा इलाका, वजह खंगालने में जुटी खाकी

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान सुनील कुमार (36), रवि कुमार (35), चंद्रबदन (42) और विकास (40) के रूप में हुई है. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है.