अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर रोहतास जिले के डेहरी से है, जहां देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान उसके ट्रेक्शन तार से चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद ट्रेन को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 घंटा रोका गया एवं मरम्मती की गई, तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी. 

निकलने लगी चिंगारी 

दरअसल, विद्युत धारा प्रवाहित होने वाले ट्रेक्शन तार से ट्रेन का संपर्क टूट गया. जिस कारण समस्या उत्पन्न हो गई. ट्रेन तथा ट्रेक्शन तार के बीच का संपर्क बनाने वाले पेंटो रॉड में खराबी हो गई थी, ऐसे में ट्रेक्शन तार से संपर्क करने वाली रॉड के बीच चिंगारी निकलने लगी. यह देखते हुए ट्रेन को रोका गया. रेलवे के अभियंत्रण विभाग के कर्मियों ने उसे ठीक किया. 

कुछ खराबी हुई महसूस 

इसके बाद ट्रेन वाराणसी की ओर बढ़ी. वंदे भारत ट्रेन 22499 देवघर से चलकर वाराणसी जाती है. गया स्टेशन से आगे बढ़ाने के बाद ही कुछ खराबी महसूस की जाने लगी, लेकिन सोन नगर स्टेशन पार करते-करते समस्या और बढ़ गई. अंतत: डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर मरम्मती की गई. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: शहरवासियों को खूब आकर्षित कर रहा है सिंगापुर का डिज्नीलैंड, सासाराम के लोग खूब उठा रहे हैं लुफ्त 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें