Sanjay Raut Attack On PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद से हां एक तरफ PM नरेंद्र मोदी लगातार सेना प्रमुखों के साथ बैठकें कर रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक रूप से भिखमंगा बनाने के लिए कई एक्शन लिए है। वहीं देश का नागरिक पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। शिवसेना UBT भी लगातार केंद्र सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग कर रही है। हालांकि 12 दिन बाद भी सैन्य कार्रवाई नहीं होने पर शिवसेना (UBT) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। संजय राउत ने सवाल उठाते हुए पूछा कि पाकिस्तान से युद्ध करेंगे भी या नहीं? क्या भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध सचमुच होगा?
उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या भारत-पाक युद्ध वास्तव में होगा। साथ ही उन्होंने PM पर जाति जनगणना की घोषणा कर के ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
शिवसेना (UBT) के मुखपत्र सामना के संपादकीय में संजय राउत ने लिखा, “जब भारत-पाक युद्ध की संभावना पर चर्चा हो रही थी, उसी समय प्रधानमंत्री मोदी ने जाति जनगणना के फैसले की घोषणा की। इससे युद्ध की चर्चा का रास्ता पूरी तरह से बदल गया। अब लोग धर्म के बजाय जाति की बात कर रहे हैं और यह BJP की राजनीति का हिस्सा है। उनका कहना था कि युद्ध के लिए जो माहौल मोदी ने तैयार किया, वही अब राजनीतिक फायदे के लिए जातिवाद की ओर मोड़ा गया है।
पाकिस्तान को धमकाने के लिए बिहार को चुना
राउत ने आरोप लगाया कि मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए बिहार की धरती का चयन किया हालांकि, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय मोदी चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंच गए, जबकि देश में आक्रोश फैल चुका था। राउत ने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर सर्वदलीय बैठक में भाग लेना चाहिए था, बजाय इसके कि वह प्रचार में व्यस्त रहते।
इंटेलिजेंस की विफलता साफ नजर आ रही है- संजय राउत
साथ ही, शिवसेना ने देश की खुफिया व्यवस्था (इंटेलिजेंस) की विफलता पर भी सवाल उठाए। राउत ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की कमी नजर आई, वह एक गंभीर मसला है। कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी की अनुपस्थिति ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया। शिवसेना का आरोप है कि BJP सरकार पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं चाहती, बल्कि वह घरेलू संघर्ष और नफरत की राजनीति में व्यस्त है। उन्होंने अंत में कहा कि “क्या मोदी और शाह पाकिस्तान के साथ युद्ध का जोखिम उठा पाएंगे?”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक