CRPF Jawan Munir Ahmad Khan case: पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) से निकाह (Nikah) करने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मुनीर अहमद खान को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan) पर यह एक्शन पाकिस्तानी महिला से शादी छिपाने के लिए किया गया है। वहीं मुनीर अहमद ने मुख्यालय को जानकारी देने के बाद ही शादी करने का दावा किया है। मुनीर ने कहा कि शादी करने से पहले उन्होंने सीआरपीएफ मुख्यालय से अनुमति ली थी। मनीर ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने देश से सभी पाकिस्तानियों को बाहर जाने का आदेश दिया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर का एक सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद खान सुर्खियों में आ गया।

दरअसल मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी महिला से शादी की थी। सीआरपीएफ जवान ने फोन पर ही पाकिस्तानी महिला से मोहब्बत की और निकाह कर लिया था। अब अपनी इस लव स्टोरी के चलते नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शनिवार को पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाले जवान को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
‘पाकिस्तान से युद्ध करेंगे भी या नहीं’, संजय राउत का पीएम मोदी पर तंज
नौकरी से बर्खास्त होने के बाद सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने बड़ा दावा किया। मुनीर ने कहा कि शादी करने से पहले उन्होंने सीआरपीएफ मुख्यालय से अनुमति ली थी। एक एजेंसी से बातचीत के दौरान मुनीर ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से अपनी बर्खास्तगी के बारे में पता चला। वहीं, इसके तुरंत बाद मुझे सीआरपीएफ से एक पत्र मिला, जिसमें मुझे बर्खास्तगी के बारे में बताया गया था। यह पत्र मेरे और मेरे परिवार के लिए एक झटका था। हालांकि, मैंने मुख्यालय से एक पाकिस्तानी महिला से शादी की अनुमति मांगी थी और मुझे अनुमति मिल गई थी। इसके बाद ही मैंने शादी किया था।

अदालत का खटखटाएंगे दरवाजा
जम्मू के घरोटा इलाके के निवासी मुनीर अहमद, अप्रैल 2017 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। उन्होंने नौकरी से बर्खास्त किए जाने को लेकर कहा कि वो अपनी बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे अदालत से इंसाफ मिलेगा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मुनीर अहमद को पाकिस्तानी महिला मीनल खान के साथ अपनी शादी को “छिपाने” और साथ ही पत्नी मीनल खान की वीजा की वैधता खत्म हो जाने के बाद भी उन्हें जानबूझकर देश में रखने के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि मुनीर के यह काम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक थे।

पिछले साल वीडियो कॉल के जरिए की थी शादी
मुनीर अहमद और मेनल खान ने पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी। जबकि मुनीर ने अपने अधिकारी को इतने दिनों इसकी भनक तक नहीं लगने दी। मेनल खान इस साल मार्च में शॉर्ट टर्म वीजा के जरिए भारत आई थी। इसकी अवधि 22 मार्च तक ही थी। वहीं, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद इसका खुलासा हुआ। फिलहाल, कोर्ट में यह मामला लंबित है और मेनल भारत में है।
Breaking News: अमृतसर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ये जानकारी कर रहा था लीक…
मीनल खान के डिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
मीनल खान 28 फरवरी को वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत में दाखिल हुआ थी। वो टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. उनका वीजा 22 मार्च को समाप्त हो गया था, लेकिन वीजा समाप्त होने के बाद भी वो भारत में रह रही थी। 29 अप्रैल को जब पाकिस्तानियों को देश से बाहर जाने के लिए कहा गया तो उस दिन मीनल खान को भी ले जाया गया था, लेकिन वो बच गई. मीनल खान के डिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है और वो फिलहाल भारत में ही पति मुनीर अहमद के जम्मू के आवास में रह रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक