जालंधर. पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी के विवाद पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा रुख अपनाया है. जालंधर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में पानी इतना संवेदनशील मुद्दा है कि इसके लिए लोग हत्याएं तक कर देते हैं. ऐसे में पंजाब बिना सहमति के अपना पानी किसी को नहीं दे सकता.
मुख्यमंत्री मान ने कहा, “पंजाब में लोग दातर और कुल्हाड़ी लेकर खेतों में जाते हैं. यहां पानी के लिए हत्याएं हो जाती हैं. फिर भी आप बिना हमारी इजाजत, बिना हमारे हस्ताक्षर के हमारे घर में आकर पानी मांग रहे हैं. हम मना कर रहे हैं, हम सहमत नहीं हैं, और आप हमें लोधी-नंगल के पानी के गेट खोलने के लिए कह रहे हैं. क्या आप हमसे जबरदस्ती पानी ले जाएंगे? भाइयों, यह काम नहीं चलेगा.”
Also Read This: रिक्शा नहीं हटाया तो काट दिया निहंग सिंह ने हाथ…

सर्वदलीय बैठक और विशेष विधानसभा सत्र
पानी के संकट को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सभी पक्षों ने पंजाब के हक में एकजुटता दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है. सोमवार सुबह 10 बजे पंजाब भवन में एक और सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें पंजाब के हितों की रक्षा पर चर्चा की जाएगी.
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पंजाब का पानी लेने के प्रयासों और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के दुरुपयोग पर भी सवाल उठाए गए. हरियाणा को कथित रूप से अवैध तरीके से पानी देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. पंजाब सरकार ने जल संकट पर चर्चा के लिए सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में पानी के मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के हक की लड़ाई में सभी राजनीतिक दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.
केंद्र और हरियाणा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री मान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केंद्र और हरियाणा में सत्ता का दुरुपयोग कर पंजाब से पानी छीनने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य के साथ साझा करने के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं है. पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जल विवाद को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. पंजाब अपने पानी के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है.
Also Read This: Breaking News: अमृतसर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ये जानकारी कर रहा था लीक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें