Punjab Weather Update: पिछले कुछ दिनों से पंजाब में लगातार मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. आंधी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है. आंधी और बारिश की वजह से लोगों को कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कुछ दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है. इसके साथ ही बारिश और आंधी की भी संभावना जताई गई है. रोजाना हल्की बारिश होने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग ने पंजाब के 16 जिलों में आंधी, तेज हवाओं और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Also Read This: Breaking News: अमृतसर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ये जानकारी कर रहा था लीक…

अगले हफ्ते तक रहेगा ऐसा ही मौसम (Punjab Weather Update)
बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और लोगों को तेज धूप से थोड़ी राहत मिलती रहेगी. वहीं शाम के समय तेज हवाएं चलने और रात को तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
इन जिलों में अलर्ट जारी (Punjab Weather Update)
मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला, मानसा, फाजिल्का, मुक्तसर और बठिंडा जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
Also Read This: पंजाब में पानी के लिए हो जाती हैं हत्याएं, जालंधर में बोले CM भगवंत मान…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें