Bada Mangal 2025: यदि आप भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस ज्येष्ठ माह के मंगलवारों को उपवास रखकर और सेवा कार्यों में भाग लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवारों का विशेष धार्मिक महत्व होता है.

इन मंगलवारों को “बड़ा मंगल” या “बड़ा मंगलवार” कहा जाता है. यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश में, बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है.

Also Read This: 04 May 2025 Panchang : रविवार को 12 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग, दुर्गाष्टमी का भी रखा जाएगा व्रत …

कब से शुरू होगा बड़ा मंगल? (Bada Mangal 2025)

बड़ा मंगल की शुरुआत इस वर्ष 13 मई 2025 से हो रही है. यह ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार होगा. इसके बाद कुल चार बड़ा मंगल पड़ेंगे—13 मई, 20 मई, 27 मई और 3 जून को. इन तिथियों पर हनुमान जी के भक्त व्रत रखते हैं, विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते हैं.

पूजा-पाठ का महत्व (Bada Mangal 2025)

मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवारों को व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. भक्तजन इन दिनों संकटमोचन हनुमान जी से सुख, समृद्धि और कष्टों से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं. इस अवसर पर मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और भजन-कीर्तन का आयोजन होता है. हर वर्ग के लोग सेवा कार्यों और भंडारों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को भी मजबूत करता है.

Also Read This: Masik Shivaratri May 2025: इस तारीख को मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त…