कटक। काठजोडी रिंग बांध के विस्तार के लिए नदी पर पुल के निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से दो इंजीनियरों और एक सुपरवाइजर की मौत हो गई थी. मंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति ने घटना की जांच शुरू कर दी है. समिति 7 दिनों के भीतर जिला मजिस्ट्रेट को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
बता दें कि कटक के अरुणोदय नगर किले के दूसरी तरफ नहर के अंदर निर्माण कार्य चल रहा था. बुनियादी ढांचा कंपनी ने आरकेडी ब्रिज पर लगभग 90 फीट लंबा स्लैब बिछाने के लिए दो क्रेन तैनात किए. स्लैब उठाते समय एक क्रेन का हाइड्रोलिक कनेक्शन टूट गया.
हादसे के दौरान मौके पर काम कर रहे इंजीनियर सौम्य रंजन मल्लिक, इंजीनियर शिवशंकर पटनायक और सुपरवाइजर सुभाष चंद्र भक्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी मृतकों की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. घटना में घायल हुए अरुण बारिक और शुल्का जेना को गंभीर हालत में कटक एससीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की जानकारी मिलने पर कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, मेयर सुभाष सिंह, विधायक सौविक बिस्वाल, विधायक सोफिया फिरदौस, विधायक प्रकाश सेठी कटक एससीबी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. मंत्री हरिचंदन ने घटना की जांच के लिए आवास एवं शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव लक्ष्मीकांत पाढ़ी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में मुख्य अभियंता और एडीएम सदस्य शामिल होंगे. यह समिति 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. इस बीच मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.