MS Dhoni IPL Record: भले ही चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन फ्लॉप रही हो, लेकिन एमएस धोनी 52वें मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर ले गए हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने खास उपलब्धि हासिल की.

MS Dhoni IPL Record: आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी के करियर का आखिरी सीजन माना जा रहा है. 43 साल के हो चुके धोनी की टीम इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रही. चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक 11 में से 9 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. 3 मई को आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में उसे 2 रनों से मात दी. इस हार के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल के इतिहास में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ वो कमाल कर दिखाया, जो आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका था.

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. टीम को ओवर में टीम को 15 रन की जरूरत थी, लेकिन वह 2 रन से हार गई. भले ही टीम हार गई, लेकिन धोनी फैंस का दिल जीत ले गए. उन्होंने आईपीएल करियर में आरसीबी के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने RCB के खिलाफ 50 सिक्स पूरे करते हुए इतिहास रच दिया. वो इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बैटर बने हैं.

भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ ठोका था सिक्स

एम एस धोनी ने अपनी छोटी पारी में एक छक्का लगाया. इस छक्के के साथ उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 50 छक्के पूरे किए. धोनी ने 35 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. उनके बाद आरसीबी के खिलाफ छक्के लगाने की लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने 44 सिक्स मजाए हैं.

RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (MS Dhoni IPL Record)

  1. 50 – एमएस धोनी (35 पारी)
  2. 44 – डेविड वॉर्नर (23 पारी)
  3. 43 – केएल राहुल (17 पारी)
  4. 38 – आंद्रे रसेल (17 पारी)
  5. 38 – रोहित शर्मा (33 पारी)
  6. 32 – जोस बटलर (16 पारी)
  7. 32 – कीरोन पोलार्ड (25 पारी)

ओवरऑल रिकॉर्ड में वॉर्नर आगे

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल और टी20 चैंपियंस लीग को मिलाकर आरसीबी के खिलाफ 24 मैचों में 55 छक्के लगाए हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स, न्यू साउथ वेल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले हैं. इस सीजन वॉर्नर को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, इसलिए वो इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं.

इस मामले में क्रिस गेल सबसे आगे

आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 54 छक्के ठोके हैं. गेल ने कई सालों तक आरसीबी के लिए खेला. वो विराट कोहली के अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं.

IPL में किसी टीम के खिलाफ 50+ छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (MS Dhoni IPL Record)

  1. 61 – क्रिस गेल बनाम पीबीकेएस
  2. 54 – क्रिस गेल बनाम केकेआर
  3. 50 – रोहित शर्मा बनाम डीसी
  4. 50 – एमएस धोनी बनाम आरसीबी

मैच का लेखा जोखा

अगर मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. आरसीबी ने 214 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए चेन्नई 211 तक पहुंच गई थी. इस जीत के साथ वो प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज हो गई है. यह आरसीबी की 11 मैचों में आठवीं जीत थी. खास बात ये है कि इस सीजन आरसीबी ने चेन्नई को दूसरी बार हराया। ऐसा पहली बार हुआ जब RCB ने किसी एक सीजन में लीग राउंड में चेन्नई को दो बार हराया हो.