कुंदन कुमार/पटना: देश भर में केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना करवाने का निर्णय लिया है. जातीय जनगणना को लेकर राजद का यह कहना कि हमारा एजेंडा है और हमारे एजेंडा को लेकर सरकार आगे बढ़ी है, ये हमारी जीत है. इसको लेकर जदयू सांसद संजय झा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जब सरकार में 10 साल थे, उस समय राजद के लोग जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाए. 15 साल बिहार में थे, सेंसस क्यों नहीं हो पाया था.
‘परिवार को आगे बढ़ाने की है’
नीतीश कुमार जी ने कास्ट सेन्सस करवाया. बिहार में इनीशिएट लिया गया. नीतीश कुमार ने कास्ट सेंसस करवाया, उसके रिपोर्ट को पब्लिश किया. नीतीश कुमार ने उस पर जो एक्शन लिया, वह एक्शन लिया. आज राजद के लोग क्रेडिट ले रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि वह जब भी कुछ किया, तो अपने परिवार के लोगों के लिए किए हैं. परिवार के आगे राजद न कभी बढ़ा है, ना आगे बढ़ेगा. उनकी जो सच है सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने की है.
‘क्रेडिट हड़पने का काम कर रहे है’
संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक जब मुंबई में हुई. इस बैठक में जब नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना को अपने एजेंडा में डालिए, तो कांग्रेस और राजद वॉकआउट कर गई, जो किया है नरेंद्र मोदी ने किया है. यह अच्छी बात है कि सरकार जो करें, वह क्रेडिट भी हड़पने की कोशिश कर रहे है. अपने तो नहीं कुछ कीजिए, जब मौका मिला, जो दूसरा सरकार करता है, उसमें भी घुसकर क्रेडिट हड़पने का काम कर रहे है.
‘जनता उनका साथ देने वाली नहीं है’
वहीं, उन्होंने कहा कि लोग जानते है कि अपने परिवार के अलावा उन्हें नहीं दिखता है. उन्होंने कभी किसी को किसी समाज का किसी गरीब का नहीं किया है. कोई एक सवाल के जवाब में कहा कि देशभर में कहीं भी इंडिया एलायंस नहीं है. आप पिछले लोकसभा में देखे थे कि किस तरह का गठबंधन इन लोगों का हुआ था और इस बार भी वही दिख रहा है. इसीलिए वह बैठक करें, कुछ भी करें, बिहार की जनता उनका साथ देने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लाफिंग बुद्धा नाम से प्रसिद्ध नागेश्वर बाबा से लल्लूराम.कॉम की खास बातचीत, बोले- ‘कई बार जा चुके हैं जेल’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें