रणधीर परमार, छतरपुर/ मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ा हादसा टल गया। तेज आंधी के चलते बीएसएनएल का टावर टूच गया। बताया गया कि यह टावर कई दिनों बंद पड़ा है और जर्जर हालत में था। वहीं टीकमगढ़ जिले में बारिश ने कहर बरपाया। घर की छतों पर लगी चादर उड़ गई, दुकानों के बोर्ड होर्डिंग्स उड़ गए तो वहीं खुले में रखा किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया।

तेज आंधी में टूटा टावर ,बड़ा हादसा टला

छतरपुर के मातगवां थाना क्षेत्र के बरद्ववाहा गांव में तेज हवाओं के साथ आंधी चली। बीएसएनएल कंपनी का टावर टूट गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीएसएनएल कंपनी का टावर है जो कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है और जर्जर हालत में था। आज तेज आंधी चली है जिसकी वजह से वह टूट गया। बड़ा हादसा होते होते बच गया, टावर टूटने का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: प्रदेश में 3 सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

टीकमगढ़ में बारिश का कहर

टीकमगढ़ जिले में तपती दोपहर के बीच अचानक मौसम ने ली करवट और देखते ही देखते भरी दोपहर में अंधेरा सा छा गया । इसके साथ ही तूफानी हवाओं और बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की नगर में जहां लोगों की घर की छतों पर लगी चद्दरें उड़ गई, दुकानों के बोर्ड होर्डिंग्स उड़ गए तो वहीं सरकारी खरीद का खुले में रखा किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। इस तूफान और बारिश से नगर और आसपास के मार्गों पर अनेक पेड़ भी धरासाई हो गए। जिससे लोगों को आवागमन के लिये भी परेशान होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: MP के इस अस्तपाल की बत्ती गुल: 4 घंटे तक छाया अंधेरा, जनरेटर भी नहीं चले, मोबाइल की रोशनी में इंजेक्शन लगाते नजर आईं नर्सें

वहीं इस तूफान की वजह से नगर की बिजली भी बाधित हो गई। कुछ जगह पेड़ गिरने से दोपहिया वाहन भी उसके नीचे दब गए। तूफानी हवाओं का वेग इतना तेज था कि लोगों में अफरातफरी के साथ भय का माहौल बन गया था। तूफान का जोर तेज हवाओं और पानी के साथ तकरीबन एक घंटे तक कहर बरपाता रहा। तूफान की शांति के बाद प्रशासनिक अमले ने जगह जगह गिरे पेड़ों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया। जिसके बाद आवागमन सुचारु रूप से शुरू हुआ। लेकिन इस आंधी तूफान से लोगों का भारी नुकसान हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H