हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर (खंडवा). ओंकारेश्वर से करीब 20 किलोमीटर दूर जगतपूरा के पास काटकूट रोड पर रविवार तड़के साढ़े तीन बजे एक भीषण हादसा हो गया. नागपुर से कोयला भरकर नीमरानी की ओर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
आग इतनी तेजी से फैली की आसपास का जंगल भी उसकी चपेट में आ गया. गनीमत रही कि ट्रक के मालिक और चालक अजीत सिंह संधू ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. घटना की सूचना मिलते ही डायल- 100 और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- MP के इस अस्तपाल की बत्ती गुल: 4 घंटे तक छाया अंधेरा, जनरेटर भी नहीं चले, मोबाइल की रोशनी में इंजेक्शन लगाते नजर आईं नर्सें

इसे भी पढ़ें- 108 चालक की अमानवीयता: दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चलती एंबुलेंस से फेंका, मौत, वीडियो वायरल
फायर चालक शेख अतीक ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे सूचना मिली. टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. तीन-चार घंटे में आग पर काबू पाया. आग जंगल में फैलने से पहले ही रोक ली गई. चालक अजीत सिंह संधू ने बताया कि मैं नागपुर से कोयला लेकर नीमरानी जा रहा था, अचानक केबिन में आग लगी. मैं तुरंत ट्रक से कूद गया और डायल 100 को सूचना दी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें